Pak vs Eng: Babar Azam became first pakistan captain to score 150s in odi | Oneindia Sports

2021-07-14 29

पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 158 रन की एतिहासिक पारी खेल डाली, उन्होंने इस मैच में 139 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के व 14 चौकों की मदद से 158 रन की पारी खेली, हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम को वनडे सीरीज में सुपड़ा साफ होने से भी नहीं बचा पाए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और बतौर वनडे कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर वो पाकिस्तान के लिए 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। इससे पहले किसी भी वनडे कप्तान ने ये कमाल नहीं किया था।


Babar Azam became the quickest to 14 ODI centuries reaching the milestone in 81 innings at Edgbaston, Birmingham in the third ODI against England. Azam also became the second Pakistan captain to score an ODI century on English soil. Only Imran Khan had previously hit a century in England when he registered an unbeaten 102 against Sri Lanka in World Cup 1983.

#ENGvsPAK #BabarAzam #HashimAmla